Gopalganj News : मतदाता सूची का आज होगा प्रकाशन, नाम नहीं दिखे, तो करें दावा-आपत्ति
Gopalganj News : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, आगामी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को सुसंगठित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के लिए गोपालगंज जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी प्रशिक्षण सह कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.
By GURUDUTT NATH | July 31, 2025 10:34 PM
गोपालगंज. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, आगामी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को सुसंगठित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के लिए गोपालगंज जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी प्रशिक्षण सह कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.
विभिन्न प्रखंडों में हो रही कार्यशाला
यह कार्यशाला जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित की जा रही है, जिनमें सभी संबंधित बीएलओ को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि दिनांक एक अगस्त को जिले में निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा. इसके उपरांत एक माह की अवधि तक, अर्थात एक अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक, मतदाता सूची में सम्मिलित अथवा विलोपित किये जाने अथवा सुधार से संबंधित दावे एवं आपत्तियां आम नागरिकों से प्राप्त की जायेंगी. प्राप्त सभी दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं एवं समय-सीमा के अंतर्गत निष्पक्ष रूप से किया जायेगा. इस प्रक्रिया के उपरांत जिले की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 30 सितंबर 2025 को किया जायेगा.
बीएलओ के कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे एआरओ
बीएलओ के पास होगी दावा-आपत्ति
पुनरीक्षण कार्य से बहाना करने वाले दर्जन भर बीएलओ राडार पर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .