गोपालगंज. रविवार की दोपहर में झमाझम बारिश के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल की स्थिति बदतर हो गयी. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास नाले का गंदा पानी भर गया है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया है और जगह-जगह पानी जमा होने से स्ट्रेचर और व्हीलचेयर चलाना भी मुश्किल हो गया है.
मरीज हुए परेशान
ड्रेनेज सिस्टम की खस्ताहाली के कारण जलनिकासी नहीं हो पायी, जिससे अस्पताल का वातावरण अस्वच्छ हो गया है और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. मरीजों का कहना था कि पहले से ही बीमारी की हालत में अस्पताल पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है. मरीज गुलशन खातून ने कहा, “हम बहुत परेशान हैं. पानी भर गया है, गंदगी भी है. मरीज को कैसे ले जाएं, कुछ समझ नहीं आ रहा.” वहीं, राजू प्रसाद, जो खुद एक मरीज हैं, ने बताया, “स्टाफ भी कह रहा है कि कुछ नहीं कर सकते. स्ट्रेचर चल ही नहीं पा रहा. बारिश के बाद ये हालत हो जाती है हमेशा.” स्थिति को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद ने अस्पताल प्रबंधन को तुरंत मोटर लगाकर पानी की निकासी के निर्देश दिये हैं.
जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बिगड़ सकते हैं हालात
उन्होंने कहा कि जल्द ही ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, ताकि मरीजों को इस तरह की परेशानी दोबारा नहीं हो. फिलहाल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और नगर परिषद की उदासीनता ने मरीजों को मुश्किल हालात में डाल दिया है. बरसात के मौसम में अगर समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं. वहीं, अस्पताल प्रबंधक जान महम्मद का कहना है कि नया भवन बना है, जिसमें इमरजेंसी वार्ड को शिफ्ट किया जायेगा. इमरजेंसी वार्ड शिफ्ट होने के बाद ड्रेनेज सिस्टम की समस्या दुरुस्त हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है