Gopalganj News : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को तलवार से काटकर मार डाला

Gopalganj News : बरौली थाने के बतरदेह टोला के कटहरीबारी गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी.

By GURUDUTT NATH | May 25, 2025 10:18 PM
an image

बरौली. बरौली थाने के बतरदेह टोला के कटहरीबारी गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बरामद किया तलवार

हत्या में इस्तेमाल किया हुआ तलवार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. ये घटना बरौली थाने के बतरदेह टोला के कटहरीबारी गांव की है. मृतक का नाम ध्रुप प्रसाद है, जाे रामू प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र था. वहीं, गिरफ्तार आरोपितों में मृतक की पत्नी किरण देवी और 25 वर्षीय विकेश कुमार बताये गये हैं.

कुछ दिन पहले ही पंजाब से मजदूरी कर घर लौटा था ध्रुप प्रसाद

एसडीपीओ सदर-टू राजेश कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार की रात के करीब 11 बजे ध्रुप प्रसाद की हत्या हुई. पुलिस के अनुसार मृतक पंजाब में मजदूरी का काम करता था. कुछ दिन पहले ही वह अपने घर आया था. रात में मृतक ने अपने कमरे में पत्नी के साथ आरोपित विकेश कुमार को सोते हुए पकड़ लिया था. जिसके बाद विकेश और अपनी पत्नी किरण देवी की पिटाई कर दी थी. घटना के बाद दोनों ने मिलकर ध्रुप प्रसाद की हत्या की प्लानिंग बनायी.

पुलिस ने पत्नी किरण देवी को उसके कमरे से किया गिरफ्तार

शनिवार की रात के करीब 11 बजे के आसपास कमरे में ध्रुप प्रसाद को सोयी अवस्था में उसकी पत्नी किरण देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तलवार से गला पर कई बार हमला किया, जिससे मौके पर ही ध्रुप प्रसाद की मौत हो गयी. घटना की सूचना मृतक के पिता रामू प्रसाद ने पुलिस को दी. पुलिस ने किरण देवी को उसके कमरे से गिरफ्तार कर लिया और महिला के प्रेमी को उसकी बहन के घर सीवान के नबीगंज से गिरफ्तार किया गया.

अवैध संबंध के कारण दिया गया घटना को अंजाम

दोनों की गिरफ्तारी के बाद महिला ने बताया कि तीन साल से प्रेमी के साथ अवैध संबंध में थी. इसकी जानकारी पति को होने पर कलह बढ़ गयी थी. महिला ने अवैध संबंध के कारण अपने रास्ते से पति को हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर घातक कदम उठाया था. वहीं, इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. कार्रवाई के मौके पर सदर इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार, पुलिस अधिकारी दीपक कुमार भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version