Gopalganj News: SBI से पैसा लेकर लौट रही महिला से दिन-दहाड़े हुई लूट, पुलिस ने दिया ये आश्वासन

Gopalganj News: पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि दोनों बदमाशों के साथ उनके गिरोह को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी और छिनतई के पैसे को रिकवर करायेगी.

By Paritosh Shahi | February 27, 2025 5:15 PM
an image

Gopalganj News: गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित नरैनिया पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार उच्चकों ने एक महिला से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई कर ली. घटना के बाद दोनों उच्चके मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, उचकागांव थाना क्षेत्र के अमठा भूअन निवासी कांता साह गुरुवार को अपनी पत्नी सुषमा देवी और भतीजी के साथ एबीआई बैंक, नरैनिया में पैसा निकालने पहुंचे थे.

झपट्टा मारकर हो गया फरार

बैंक से पैसा निकालने के बाद जब वे बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, उसी समय बाइक पर सवार दो उच्चकों ने सुषमा देवी के हाथ में झपट्टा मारकर उनका कैश से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. बैग में कुल डेढ़ लाख रुपये रखे हुए थे. घटना के बाद महिला और उसके परिजनों ने शोर मचाया, लेकिन उच्चके तेज रफ्तार से फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलने पर मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद

दिन-दहाड़े हुई घटना से लोग चिंतित

पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे और मामले की पूरी जांच की जाएगी. इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version