Gopalganj News : बनकट्टी में अनियंत्रित ट्रक से कुचल महिला की मौत, एक जख्मी रेफर

Gopalganj News : थाने के बनकट्टी गांव में बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में 68 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी.

By GURUDUTT NATH | June 25, 2025 9:23 PM
an image

बैकुंठपुर. थाने के बनकट्टी गांव में बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में 68 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृत महिला पूर्व सैनिक स्व जनारबी बांसफोर की पत्नी शांति देवी थी. गंभीर रूप से घायल युवक बनकट्टी गांव के ध्रुव रावत के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार प्रसाद है.

घायल को किया गया पीएमसीएच रेफर

बताया गया कि शांति देवी सुबह में सड़क के किनारे खड़ी थी. तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. शांति देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पप्पू कुमार प्रसाद भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. पप्पू कुमार को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद डॉक्टरों से सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से चिंताजनक स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया.

मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एसएच 90 को जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर स्टेट हाइवे 90 को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम बनकट्टी गांव पहुंची. पुलिस के पहुंचने व समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है. शांति देवी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सुबह में हुई घटना के बाद पूरे दिन परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था. शांति देवी के पुत्र प्रेमलाल बांसफोर, बच्चा बांसफोर, पप्पू बांसफोर व प्रदीप बांसफोर मां की मौत से बिलख रहे थे. बहू देवमती देवी, माला देवी, रीता देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version