Gopalganj News : अपने पति की हत्या करने वाली महिला को प्रेमी के साथ पुलिस ने भेजा जेल
Gopalganj News : बतरदेह टोला कटहरी बारी में सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लेने वाली किरण ने अपने प्रेमी विकेश के साथ मिलकर पति ध्रुव को मार डाला.
By GURUDUTT NATH | May 26, 2025 10:12 PM
बरौली. बतरदेह टोला कटहरी बारी में सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लेने वाली किरण ने अपने प्रेमी विकेश के साथ मिलकर पति ध्रुव को मार डाला. सीआइडी सीरियल को देखकर घटना की प्रेरणा लेकर अंजाम दिया था. घटना के बाद दोनों भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया. अब साथ-साथ जेल में रहेंगे.
दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकारी
पुलिस ने हत्याकांड के दोनों आरोपितों मृत ध्रुव की पत्नी किरण देवी तथा उसके प्रेमी विकेश पटेल को जेल भेज दिया है. दोनों आरोपितों ने पुलिस के सामने ध्रुव की हत्या करने की बात स्वीकारी है तथा मर्डर वेपन भी दिया है. पुलिस के सामने किये गये खुलासे से लोग भी हैरत में है. घटना की जांच पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित भी मौके पर आकर कर चुके है. हाल ही में यूपी के मेरठ में मार्च में ही 28 साल की मुस्कान रस्तोगी ने अपने ब्वाॅय फ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर तीन मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की रात को हत्या कर दी थी. ठीक उसी तरह से इन लोगों ने भी वारदात को अंजाम दिया.
तीन बच्चों की जिंदगी हुई तबाह
ध्रुव के समझाने पर भी नहीं लौटी किरण
स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायेगी पुलिस
पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस इस कांड को गंभीरता से लिया है. आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जायेगी, ताकि दूसरों के लिए सबक बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .