Gopalganj News : गांव-गांव जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा महिला संवाद रथ

Gopalganj News : महिला संवाद रथ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में जाकर बिहार सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देगा.

By GURUDUTT NATH | April 18, 2025 8:34 PM
feature

गोपालगंज. महिला संवाद रथ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में जाकर बिहार सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देगा. शुक्रवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने हरी झंडी दिखाकर इन रथों को रवाना किया. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसमें डीएम के अलावा डीडीसी कुमार निशांत विवेक एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे.

महिलाओं को दिये जा रहे लाभ का लिया जायेगा फीडबैक

डीएम ने बताया कि रथ विभिन्न प्रखंडों में जाकर सरकार की ओर से महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा. योजनाओं से महिलाओं को कितना लाभ हो रहा है, इसका फीडबैक भी लिया जायेगा. दो महीने तक महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है. आयोजन प्रत्येक दिन दो पाली में पूर्वाह्न 9:00 बजे से 11:00 बजे और अपराह्न 4:00 बजे से 6:00 तक किया जायेगा. इसमें सभी महिलाएं भाग लेंगी. इसमें विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिए एलइडी स्क्रीन युक्त जागरूकता वाहन के माध्यम से फिल्मों की प्रदर्शनी भी की जायेगी.

इन योजनाओं की मिलेगी जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version