बरौली. थाना क्षेत्र बखरौर जद्दी के चर्चित गिरजा कुमारी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने तीन दिनों के अंदर कर दिया है और गिरजा के हत्यारों को सलाखों के पीछे धकेल दिया है. पुलिस के लिए मंगलवार का दिन इस हत्याकांड को लेकर काफी उत्साहजनक तथा भागदौड़ वाला रहा.
दोनों अभियुक्त पकड़े गये
हत्याकांड के दोनों अभियुक्त आखिर पुलिस की पकड़ में आ गये. पकड़े गये दोनों अभियुक्त में से एक सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवां गांव का बृजकिशोर राम तथा दूसरा इसी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव का रौनक राम है. गिरजा की हत्या बृजकिशोर राम ने की जबकि उसका राजदार रौनक राम था और दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे. हत्याकांड का खुलासा करते हुए सदर-2 एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने कहा कि गिरजा कुमारी की हत्या 20 अप्रैल तथा 21 अप्रैल के बीच वाली रात में ही कर दी गयी थी.
रिश्तेदार ही था हत्यारोपित
हत्याराेपित गिरजा कुमारी के रिश्तेदार ही था. हत्या वाली रात में गिरजा कुमारी के फोन पर बृजकिशोर राम ने फोन कर उसे घर से करीब दो सौ मीटर दूर एकांत में बुलाया, जहां दोनों में बक-झक हुई तथा बृजकिशोर ने उसी दौरान गिरजा की गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए गिरजा के चेहरे पर तेजाब गिरा दिया और शव को झाडृियों में छिपा दिया था. गिरजा के मोबाइल को घर जाते समय बढेयां मोड़ के पास स्थित तालाब में तोड़कर फेंक दिया था. पुलिस ने गिरजा के सिम का सीडीआर निकाला, तो सारे राज एक-एक कर खुलते गये तथा अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गये.
गिरिजा को घर से मिलने के लिए बुलाकर की हत्या
पुलिस ने बताया कि गिरजा कुमारी का बृजकिशोर के साथ पहले अफेयर था, दोनों आपस में काफी बातचीत करते थे. किसी कारणवश दोनो में अनबन हो गयी और संबंध खराब हो गया. यह संबंध गिरजा की ओर से टूटा था. इसे लेकर बृजकिशोर नाराज रहता था और बदला लेना चाहता था. अगर वह मेरी नहीं हुई, तो किसी की नहीं होने दूंगा. इसलिए वह गिरजा से मिलने जाते समय अपने साथ तेजाब की बोतल भी पॉलीथिन में छिपाकर ले गया था, बृजकिशोर ने छलपूर्वक गिरजा को 20 अप्रैल की रात घर से कुछ दूर आखिरी बार मिलने को बुलाया और यह रात गिरजा के लिए आखिरी दिन साबित हो गया. गिरजा की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसने साथ लाये तेजाब से उसका चेहरा जला दिया और शव को झाड़ियों में फेंक दिया.
क्या है पूरी घटना
बखरौर जद्दी गांव के शिवदयाल राम की 20 वर्षीय बेटी गिरजा उर्फ सुधा कुमारी 20 अप्रैल की रात अपने घर से गायब हो गयी थी. परिजनों ने खोजबीन के बाद 23 अप्रैल को थाना में गुमशुदगी का सनहा दिया था. तभी 25 अप्रैल की दोपहर गांव के पास की झाड़ियों में गिरजा का शव बरामद हुआ. उसके चेहरे को तेजाब से जलाया गया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और अपराधियों की तलाश में लग गयी. तीन दिन के बाद दोनों अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर