गोपालगंज. भोले-भाले बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर एक और फ्रॉड सामने आया है. कृषि विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति के नाम पर दो से ढाई लाख रुपये लेकर पटना के एक संस्था के द्वारा युवकों को कृषि विभाग में नियुक्ति कराया जा रहा है.
नियुक्ति पत्र को फर्जी मानकर डीइओ ने ज्वाइनिंग पर लगायी रोक
बजाप्ता इंटरव्यू, टाइपिंग टेस्ट के बाद लैपटॉप देकर कृषि विभाग के ब्लॉक में डाटा इंट्री ऑपरेटर का नियुक्ति पत्र मेल पर भेज कर योगदान कराया जा रहा है. युवकों को 85 सौ रुपये महीना पेमेंट भी नियुक्ति पत्र में दर्ज है. बरौली के बाद मांझा में अंकित के बाद थावे में निशा कुमारी नाम की युवती योगदान करने पहुंची, तो कृषि विभाग के अधिकारी हैरत में पड़ गये. प्रथम द्रष्टया नियुक्ति पत्र को फर्जी मानकर इस नियुक्ति पत्र पर डीएओ ललन कुमार सुमन ने ज्वाइनिंग कराने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. डीएओ ने मामले में विभाग के वरीय अधिकारियों से जानकारी ली, तो पता चला कि ऐसी किसी तरह की नियुक्ति नहीं हो रही. यह फ्रॉड है. सरकारी नौकरी के झांसे में आने वाले युवा लाखों रुपये खर्च करने के बाद अब ठगी के शिकार हो गये है. उनको अभी भरोसा नहीं हो रहा कि उनके साथ बड़ा फ्रॉड हो गया है.
थावे में ज्वाइनिंग के दौरान खुली फ्रॉड की पोल
मांझा के सुदा साह के टोला के रहने वाली निशा कुमारी ग्रेजुएट है. हिंदी व अंग्रेजी का टाइपिंग भी बेहतर है. परिवार मिडिल क्लास का है. उसको कृषि विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति किया गया. पटना के बोरिंग रोड में मंत्रा नाम के संस्थान के द्वारा इंटरव्यू लिया गया. टाइपिंग टेस्ट लिया गया. उसके बाद उसको बजाप्ता नियुक्ति पत्र दे दिया गया. एक पुराना लैपटॉप दिया गया कि इसी लैपटॉप से काम होगा. निशा अपना नियुक्ति पत्र लेकर जब थावे पहुंची, तो बीएओ ने जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन से संपर्क किया. इसके बाद फ्रॉड का खुलासा हुआ.
मांझा के कोचिंग संचालक की मुख्य भूमिका
एक्शन में आया विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर