गोपालगंज. पुरानी रंजिश के चलते एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है, जहां बदमाशों ने एक युवक को बेरहमी से पीटने के बाद चाकू से हमला कर उसे मरा-समझकर सड़क के किनारे फेंक दिया. लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
यह घटना सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा गांव की है. घायल युवक की पहचान रवि कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवा गांव निवासी रामाकांत प्रसाद का पुत्र है. रवि को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पहले भी मिल चुकी थी धमकी
परिजनों ने इस हमले के पीछे गांव के ही विपिन राम, शंभु राम, विशाल राम और रोहित कुमार का नाम लिया है. उनका कहना है कि इन सभी ने कुछ दिन पहले हथियार के साथ घर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी थी. सोमवार की रात आरोपित रवि को उसके घर के दरवाजे से जबरन उठाकर ले गये और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद चाकू से हमला कर उसे मरा समझकर सड़क के किनारे फेंक दिया. घटना के बाद पास से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक युवक को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा और तुरंत डायल-112 पर सूचना दी. पुलिस की टीम समय पर मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल रवि को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर पर स्थिर बतायी है.
पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी
मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना पुलिस ने रवि के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
दहशत में परिवार, पुलिस से सुरक्षा की मांग
घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है और पुलिस प्रशासन से हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. परिवार का कहना है कि आरोपितों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे फिर किसी अनहोनी को अंजाम दे सकते हैं. लोग पुलिस से ठोस और त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर