जल की गुणवत्ता जांच की मांग को लेकर एचटूओ फाउंडेशन ने की डीएम से अपील

गोपालगंज. जल की गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए एचटूओ फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने संस्था के संयोजक मुकेश राय के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी गोपालगंज से मुलाकात की.

By Sanjay Kumar Abhay | July 15, 2025 6:22 PM
an image

गोपालगंज. जल की गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए एचटूओ फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने संस्था के संयोजक मुकेश राय के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी गोपालगंज से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए जिले के सभी विद्यालयों में पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच कराने की मांग की. संयोजक मुकेश राय ने कहा कि शुद्ध पेयजल सभी बच्चों का मौलिक अधिकार है. एक ओर राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटी है वहीं दूसरी ओर विद्यालयों में पीने योग्य जल को लेकर गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है. विद्यालयों में उपयोग हो रहा जल कई बार दूषित पाया गया है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. एचटूओ फाउंडेशन जो बिहार में जल संरक्षण और शुद्ध पेयजल की दिशा में कार्य कर रही है, का लक्ष्य है कि प्रत्येक विद्यालय परिसर में शुद्ध जल उपलब्ध हो तथा जल के सीमित उपयोग और संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलायी जाये. संस्था ने यह भी घोषणा की कि अगला चरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर राज्यभर के सभी विद्यालयों में शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने और उसकी नियमित जांच व्यवस्था लागू कराने का है. फाउंडेशन का उद्देश्य है कि सरकार और विपक्ष दोनों मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए संकल्पित हों.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version