सिधवलिया. भारत शुगर मिल्स सिधवलिया के महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी के बंगले पर हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर से आये कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति की गयी. मंडली द्वारा गाये भजन दुनिया चले न श्रीराम के बिना राम न मिले हनुमान के बिना पर श्रोता झूम उठे. कार्यक्रम में महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी, कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह, मधुप श्रीवास्तव, अभय मिश्रा, राकेश गोसाई, शशिभूषण उपाध्याय, आरआर सिंह, मनीष जैन सहित मिल के सभी अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद सबको प्रसाद ग्रहण कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें