कुचायकोट. सासामुसा के राम जानकी मंदिर में आयोजित भव्य रुद्र चंडी एवं हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ. शुभ मुहूर्त में ढोल-नगाड़ों, गाजे-बाजे के साथ 11,051 कन्याओं ने पीले वस्त्र में कलश लेकर यात्रा निकाली, जिसका नेतृत्व सासामुसा के मुखिया प्रिंस सिंह ने किया. यात्रा में हाथी, घोड़े और ऊंट भी शामिल रहे, जिससे दृश्य और भी मनोहारी हो गया. यज्ञ स्थल से हर-हर महादेव व जय श्रीराम के नारों के साथ कन्याएं कतारबद्ध होकर बाणगंगा नदी पहुंचीं, जलभरी कर पुनः यज्ञ स्थल लौटीं. यात्रा के दौरान हाइवे पर भक्तों और श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. कलश यात्रा में भाग लेने वाली हजारों महिलाओं ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया. यज्ञ स्थल पर कलश पूजन के साथ विधिवत यज्ञ की शुरुआत हुई. मंदिर प्रांगण में यज्ञ मंडप से निकल रहे वेद मंत्रों की गूंज ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. यज्ञाचार्य काशी के प्रसिद्ध आचार्य डॉ पंकज शुक्ला, डॉ हरिकेश तिवारी, डॉ रमेश चंद्र द्विवेदी, उत्तराखंड के हेमचंद जोशी सहित अनेक विद्वान पंडितों की उपस्थिति ने आयोजन को आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान की. यज्ञ के ब्रह्मा छत्रधारी मणि त्रिपाठी, पं. प्रकाश चौबे, पं. जितेंद्र द्विवेदी सहित अन्य विद्वानों के वेदपाठ से श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति व तृप्ति का अनुभव हुआ. प्रवचनकर्ता के रूप में वाराणसी से पं. अनुराग शास्त्री का आगमन हो चुका है, जो अपनी संगीतमय कथा के माध्यम से यज्ञ स्थल पर भक्ति का रस घोलेंगे. आयोजन में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश पांडेय, लोजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्र, सेन्ट जॉन स्कूल के निदेशक अमरेंद्र दुबे, नीलकंठ फाउंडेशन के पं. मंजीत त्रिपाठी समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें