Gopalganj News : कार व पांच लाख की राशि के लिए प्रताड़ित करता था मुखिया का परिवार

वीआइपी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष व शहर के प्रमुख मिठाई व्यवसायी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ज्योति की दहेज के लिए हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया गया है. मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को कार और पांच लाख रुपये के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 5, 2025 8:32 PM
an image

गोपालगंज. वीआइपी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष व शहर के प्रमुख मिठाई व्यवसायी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ज्योति की दहेज के लिए हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया गया है. मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को कार और पांच लाख रुपये के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. शुक्रवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि शव को ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही है. इस सूचना पर सुरेंद्र प्रसाद दर्जनों लोगों के साथ पकड़ी गांव पहुंचे. इसी दौरान मुखिया शंभु सहनी का परिवार भागने की कोशिश कर रहा था. पीछा कर लोगों ने मृतका के पति राजू सहनी, सास सावित्री देवी और जेठानी सीमा देवी को पकड़ लिया और नगर थाना लेकर आये. इसी बीच मुखिया शंभु सहनी अपने लोगों के साथ सुरेंद्र प्रसाद के साथ गए नागेंद्र साह, रमेश प्रसाद, गोलू सहनी और सुमित सहनी को पकड़कर महम्मदपुर थाना ले गया और उनके साथ मारपीट की गयी. बाद में नगर थाने की पुलिस ने पकड़े गये मुखिया के परिजनों को महम्मदपुर पुलिस को सौंप दिया. आरोप है कि पुलिस ने वीआइपी नेता के साथ गये लोगों को हिरासत में लेकर टॉर्चर किया.शनिवार शाम सैकड़ों लोग थाना पहुंचकर विरोध किया, तब जाकर उन्हें छोड़ा गया. पुलिस ने वीआइपी नेता की तरफ से लोगों में आक्रोश को देखते हुए ज्योति के पति राजू सहनी को हिरासत में रखा है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. पुलिस अभी, लापता मानकर कांड की जांच कर रही है. सरेया वार्ड नं तीन के रहने वाले वीआइपी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने अपनी बेटी ज्योति की शादी 20 मई, 2023 को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी वार्ड नं -1 के रहने वाले तथा परसौनी ग्राम पंचायत के मुखिया शंभु सहनी के पुत्र राजू सहनी के साथ की. शादी में अपनी औकात के मुताबिक उपहार भी दिया था. ज्योति को एक छह माह का पुत्र भी है. मेरी पुत्री अपने ससुराल में थी. बीच-बीच में कई बार ससुराल के लोगों के द्वारा उसे दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था. दामाद के मछली के हेचरी खोलने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे. जिसे पूरा कर पाने में असमर्थ था. कई बार ससुराल में जाकर परिजनों को समझा कर पुत्री को ठीक से रखने का आग्रह किया था. इस बीच गत 4 जुलाई की सुबह 5:30 बजे मेरे समधी शंभु सहनी ने कॉल कर बताया कि आपकी लड़की सुबह अपने कमरे में नहीं है. वह अपने पुत्र को छोड़ कर कही चली गयी है.

ज्योति को तलाशने में नहीं किया सहयोग

अपनी पुत्री की ससुराल पहुंचा. खोजबीन किया. कोई पता नहीं चला. बेटी की तलाशने के दौरान उसके ससुराल के लोगों ने कोई सहयोग नहीं किया. उनके घर का सीसीटीवी भी रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक बंद था. इस संबंध में हमलोगों ने महम्मदपुर थाना में पुत्री के लापता होने की सनहा दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version