गोपालगंज. तीखी धूप, लू और उमस अब इन तीनों का रौद्र रूप एक साथ देखा जा रहा है. गर्मी ऐसी थी कि शहर से लेकर गांव तक सन्नाटे में समा गये हैं. हाइवे पर भी वाहनों की परिचालन कम हो गया है. सूरज की आग से दिन तो तप ही रहे हैं, अब रात चैन से कटना मुश्किल हो गया है. जिले में में लगातार तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और बाजारों में भीड़ कम दिखाई दी. गर्म हवाओं और उमस ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. गर्मी का असर सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं है. पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं. वहीं देर शाम को शहर व बाजारों में देर तक चहल- पहल दिख रहा है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार इसके चलते 48 डिग्री जैसा तापमान महसूस किया गया. शनिवार को पूरे दिन हल्के-फुल्के बादल भी आये. 13 किमी प्रति घंटे की गति से रह-रहकर हवा भी चली. इसने गर्मी का सितम काफी बढ़ा दिया. ऊंचे बादलों की आवाजाही शुरू हो गयी है.
आज भी सतायेगी उमस भरी गर्मी
उमस भरी गर्मी रविवार को दिन और बेहाल करेगी. दिन के साथ रात में भी अधिक गर्मी रहेगी. हवा में नमी 70 फीसदी से ज्यादा हो गयी है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा 43.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा सामान्य से 2.8 डिग्री ऊपर 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में धूप के कारण 48 डिग्री के जैसा तापमान महसूस हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 17 जून से गोपालगंज सहित उत्तर बिहार में बारिश हो सकती है. वहीं 15 जून के बाद से तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आ सकती है. लू का असर भी 15 के बाद से कम होने लगेगा.
गोपालगंज. जिले में लगातार बढ़ती गर्मी लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है. गर्मी के कारण उल्टी, दस्त, बुखार और पेट दर्द के साथ ही हीट स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद आधा दर्जन से अधिक मरीजों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इनमें से पांच मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि दो मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तापमान में लगातार हो रही वृद्धि के कारण हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. एलर्जी, बुखार और पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीज भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हर दिन मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है. ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद ने बताया कि इस मौसम में थोड़ी सी सावधानी बरत कर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने लोगों को धूप से बचने, हल्का भोजन करने और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक सप्ताह में हर दिन चार से पांच हार्ट अटैक और हीट स्ट्रोक के मरीज सामने आ रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में आइसीयू और वेंटिलेटर की कमी के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ रहा है. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज राजीव कुमार ने बताया कि डॉक्टरों ने मरीज की हालत देखते ही तुरंत रेफर कर दिया. उन्होंने आइसीयू की व्यवस्था की कमी पर चिंता जताई और प्रशासन से स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की. बढ़ती गर्मी और सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की कमी के चलते मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे स्थिति और भी चिंताजनक हो गयी है.
बरौली में लोड बढ़ने से बिजली हो रही ट्रिप
बरौली. बरौली प्रखंड में शुक्रवार से बिजली की स्थिति बेहद खराब रही. शहर में शुक्रवार को सुबह से बिजली नहीं थी और करीब साढ़े 12 बजे बिजली आयी तो लोगों को राहत मिली. सुबह से ही लोग पंखा हाथ से चलाते-चलाते थक गये थे. जिन दुकानों में इन्वर्टर था, वह डिस्चार्ज हो गया, जबकि जिनके पास केवल बिजली कनेक्शन था वे बार-बार पंखे और बल्बों को देखने को मजबूर रहे. लोग पावर हाउस में फोन करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जानकारी मिली कि जिले में बिजली सप्लाई ही बंद थी. शाम तक बिजली बार-बार ट्रिप होती रही और बिजली रानी लगातार आती-जाती रही. शहर में तो बिजली आ-जा रही थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति बहुत खराब रही. मोगल बिरैचा, कहला, पिपरहियां, बखरौर, कल्याणपुर समेत आसपास के कई गांवों में शुक्रवार की शाम से बिजली नहीं थी और शनिवार को दोपहर तीन बजे तक भी नहीं आयी. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पसीने से लथपथ रात बिताने को मजबूर हुए. कई लोग रात में सड़क पर टहलते और पंखा चलाते हुए वक्त गुजार रहे थे. चंदन टोला फीडर में तकनीकी समस्या के कारण दक्षिणी गांवों में बिजली नहीं पहुंची, वहीं कल्याणपुर में तार जलने से भी बाधा आयी. बिजली कंपनी ने बताया कि गर्मी के कारण ओवरलोडिंग हो रही है, जिससे बार-बार बिजली ट्रिप हो रही है और समस्या बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है