विजयीपुर में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, आम लोगों की बढ़ी परेशानी

विजयीपुर. शनिवार शाम से हो रही झमाझम बारिश से जहां एक ओर प्रखंड के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं दूसरी ओर आम लोगों को जलजमाव से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 3, 2025 7:04 PM
an image

विजयीपुर. शनिवार शाम से हो रही झमाझम बारिश से जहां एक ओर प्रखंड के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं दूसरी ओर आम लोगों को जलजमाव से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण धान की फसलें सूखने लगी थीं, लेकिन रविवार को हुई अच्छी वर्षा ने किसानों को राहत दी है. खेतों में पानी भरने से धान की बोआई फिर से शुरू हो सकेगी. बारिश से विजयीपुर बाजार, मुसेहरी बाजार की सब्जी मंडी, मझवलिया और बंगरा बाजार में पानी भर गया, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक समस्या थाना गेट के सामने देखने को मिली, जहां लगभग एक फुट तक पानी जमा हो गया. विजयीपुर थाना परिसर और गेट के सामने जलजमाव के कारण थाना आने-जाने वाले लोग और पुलिसकर्मी भी प्रभावित हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version