Gopalganj News : गोपालगंज में 23 से फिर से शुरू होगी होमगार्ड बहाली

जिले में 395 पदों पर नियुक्ति के लिए 14,961 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. चयन प्रक्रिया 23 जून से प्रारंभ होगी

By SHAH ABID HUSSAIN | June 14, 2025 9:14 PM
an image

गोपालगंज. जिले में गृहरक्षकों के नामांकन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में एसपी अवधेश दीक्षित सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में डीएम ने नामांकन स्थल पर दौड़ ट्रैक, रजिस्ट्रेशन एरिया, कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, वाटरप्रूफ टेंट, सीसीटीवी, शौचालय, पीने का पानी, होर्डिंग्स आदि की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात के मद्देनजर ट्रैक पर पानी निकासी व वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था हर हाल में हो. डीएम ने नगर परिषद् को नियमित साफ-सफाई, सिविल सर्जन को मेडिकल टीम में विशेषज्ञों की नियुक्ति और आरसीडी को ट्रैक की मरम्मत के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने का निर्देश दिया. वहीं, प्रत्येक टेस्ट के बाद बायोमेट्रिक सत्यापन करने की बात भी कही गयी.

395 पदों पर होनी है बहाली, 14 हजार से अधिक हैं अभ्यर्थी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version