गोपालगंज. जिले में गृहरक्षकों के नामांकन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में एसपी अवधेश दीक्षित सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में डीएम ने नामांकन स्थल पर दौड़ ट्रैक, रजिस्ट्रेशन एरिया, कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, वाटरप्रूफ टेंट, सीसीटीवी, शौचालय, पीने का पानी, होर्डिंग्स आदि की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात के मद्देनजर ट्रैक पर पानी निकासी व वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था हर हाल में हो. डीएम ने नगर परिषद् को नियमित साफ-सफाई, सिविल सर्जन को मेडिकल टीम में विशेषज्ञों की नियुक्ति और आरसीडी को ट्रैक की मरम्मत के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने का निर्देश दिया. वहीं, प्रत्येक टेस्ट के बाद बायोमेट्रिक सत्यापन करने की बात भी कही गयी.
संबंधित खबर
और खबरें