गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां पर ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. ये दोनों मृतक युवक कटेया बाजार से काम समाप्त कर अपने-अपने घर लौट रहे थे.
By Radheshyam Kushwaha | May 10, 2025 7:26 PM
Gopalganj Road Accident: गोपालगंज के कटेया-रसौती मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक अपनी बाइक से काम खत्म कर घर लौट रहे थे. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते वक्त उनकी बाइक सड़क किनारे रखीं ईंटों पर चढ़ गयीं और अनियंत्रित होकर ट्रॉली के पहियों के नीचे आ गयी. मृतकों की पहचान राजापुर दिउलिया गांव निवासी 18 वर्षीय निगम पंडित, पिता चंद्रमा पंडित और भोरे थाना क्षेत्र के जगधारी बनकटा गांव निवासी 19 वर्षीय मुन्ना चौहान, पिता हरि चौहान के रूप में हुई है. दोनों युवक डीजे ऑपरेटर का काम करते थे और कटेया बाजार से काम समाप्त कर अपने-अपने घर लौट रहे थे.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा कटेया रेफरल अस्पताल से महज सौ मीटर पहले हुआ, जहां एक निर्माणाधीन मकान के पास सड़क किनारे ईंटें रखी गयी थीं. इसी दौरान ईंट ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते वक्त युवकों की बाइक सड़क किनारे रखीं ईंटों पर चढ़ गयीं और असंतुलित होकर ट्रॉली के पहियों के सामने गिर पड़ी. दोनों युवक ट्रॉली की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग दौड़े और दोनों युवकों को कटेया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही कटेया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है.
दोनों युवकों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
मृतकों की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी गयी. दोनों घरों में मातम पसर गया है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा पुलिस में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी, न ही किसी प्रकार का आवेदन दिया गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .