गांववालों की सतर्कता से बच गया सबूत
गांव के एक व्यक्ति ने महिला के मायकेवालों को फोन कर घटना की जानकारी दी. सुचना मिलते ही सुमन के पिता और घरवाले घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने देखा की घर पर ताला लगा है और पास के खेत में ट्रेक्टर से लकड़ियां उतारी जा रही थी. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने ट्रेक्टर की चाभी निकाल ली और तुरंत पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
सूचना मिलते ही श्रीपुर थाने की थानाध्यक्ष नेहा कुमारी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. तब तक आरोपी शव लेकर भाग चुके थे. पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए गांव में छापेमारी शुरू की और मृतका के पति अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद अरविंद की पहचान पर फुलवरिया थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव की झाड़ियों से सुमन देवी का शव बरामद किया गया.
गले पर मिले रस्सी के निशान
शव देखने से साफ था कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है. गले पर रस्सी के गहरे निशान मिले हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: पूर्णिया-किशनगंज के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, 18 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट
मायकेवालों का क्या आरोप?
मृतका के पिता हृदयानंद यादव ने बताया कि सुमन की शादी 2018 में अरविंद यादव से हुई थी. एक महीने पहले ही अरविंद दुबई से लौटा था. लौटने के बाद से ही परिवार में विवाद बढ़ता गया. सुमन के मायकेवालों ने आरोप लगाया कि अरविंद ने अपने परिवार के साथ मिलकर सुमन की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दो बेटियों की हालत नाजुक
सुमन देवी की दो छोटी बेटियां अंशिका और आकृति हैं. मां की मौत की खबर से दोनों मासूम बच्चियां हताश हैं. मृतका के घरवालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस फरार अन्य आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. (सुमेधा श्री)