कालाजार से बचाव को लेकर चलाया जायेगा घर-घर छिड़काव अभियान, जिले में 21 जुलाई से 60 दिनों तक चलेगा आइआरएस अभियान

गोपालगंज. जिले में कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को बनाये रखने और इसके नये मामलों की रोकथाम के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 जुलाई से घर-घर छिड़काव अभियान की शुरुआत की जायेगी.

By Sanjay Kumar Abhay | July 18, 2025 3:38 PM
an image

गोपालगंज. जिले में कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को बनाये रखने और इसके नये मामलों की रोकथाम के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 जुलाई से घर-घर छिड़काव अभियान की शुरुआत की जायेगी. यह इंडोर रेसिडुअल स्प्रे अभियान आगामी 60 दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रूप से दीवारों और घर के भीतर की सतहों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जायेगा. अभियान के सफल संचालन को लेकर जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रीजनल ट्रेनिंग सेंटर, गोपालगंज के सभाकक्ष में किया गया. इस एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में फील्ड वर्कर्स को तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने किया. वहीं, तकनीकी मार्गदर्शन जिला वेक्टर रोग सलाहकार अमित कुमार, वीडीसीओ राजेश कुमार प्रशांत कुमार, बिपिन कुमार एवं पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड मिथिलेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने बताया कि छिड़काव अभियान की सफलता कालाजार की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है. इसके माध्यम से संक्रमण फैलाने वाले सैंडफ्लाइ मच्छरों का प्रजनन समाप्त किया जायेगा. प्रशिक्षण में छिड़काव कर्मियों को कीटनाशक के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग, लक्षित घरों की पहचान, दस्तावेजीकरण और समुदाय में जागरूकता फैलाने के विषयों पर जानकारी दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version