गोपालगंज. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को गोपालगंज क्लब में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम पवन कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. पतंजलि के जिला प्रभारी रविरंजन मिश्र के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया. योग गुरु ने प्राणायाम, ध्यान और सरल योगासनों का अभ्यास कराते हुए उनके लाभों को विस्तार से बताया. एसडीओ अनिल कुमार, क्लब सचिव संजीव कुमार पिंकी, परमात्मा सिंह, निमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ओपी तिवारी, शशि बी गुप्ता समेत सभी गणमान्य लोगों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. योग प्रशिक्षकों की देखरेख में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, पवनमुक्तासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति जैसे योग कराये गये. उपस्थित लोगों ने योग को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें