कुचायकोट. गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर चोरों ने हनुमान मंदिर से मूर्ति की चोरी कर ली. चोरों ने जाते-जाते पुआल में आग लगा दी. कुछ लोग फायरिंग की बात भी कह रहे हैं. आग लगने की खबर पर गोपालपुर पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग किया. उसी दौरान लोगों को पता चला कि मंदिर से मूर्ति भी चोरी हो गयी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात आठ बजे भोग लगाने के बाद प्रतिदिन की तरह मंदिर को बंद कर दिया गया था. रात 12:30 बजे मंदिर से थोड़ी दूर पर रखे गये पुआल में आग लगी. आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. रात एक बजे गोपालपुर के थानेदार धीरेंद्र कुमार दमकल की गाड़ी के साथ पहुंच कर आग बुझवाने में जुट गये. उसी समय मंदिर को खुला हुआ देखकर जब लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि मंदिर से मूर्ति गायब है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि जिस जमीन पर मंदिर है, वह सरकारी जमीन है. मंदिर की उस जमीन पर दो पक्षों की नजर लगी है. पुलिस की टीम गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें