बूथों पर सुविधाओं का अभाव हो, तो तत्काल दुरुस्त कराएं : डीएम

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड कार्यालय में स्थित सभागार में डीएम मो मकसूद आलम ने कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें एसपी स्वर्ण प्रभात भी मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 10:31 PM
an image

कुचायकोट (गोपालगंज). प्रखंड कार्यालय में स्थित सभागार में डीएम मो मकसूद आलम ने कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में एसपी स्वर्ण प्रभात भी मौजूद रहे. चुनाव की तैयारी की समीक्षा के साथ ही डीएम ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें. इस दौरान मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं और मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी कराएं. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय तथा अन्य जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों. जिस किसी मतदान केंद्र पर सुविधाओं का अभाव हो, उसे तत्काल दुरुस्त कराया जाये. डीएम ने कहा कि प्रशासन इस बात का विशेष ध्यान रख रहा है कि मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो. अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव में आयोग की गाइडलाइन से ऊपर कोई नहीं है. आप सभी लोग विशेष रूप से इसका ख्याल रखें. आपके दम पर चुनाव को कराया जाना है. आपकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. कोई भी मामला हो, तो तत्काल पूछ कर उसका समाधान निकाला जाये. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. इस क्रम में 7000 से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. सभी थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को चिह्नित करते हुए आगे भी निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि ऐसे मतदान केंद्रों को विशेष तौर पर चिह्नित किया गया है, जहां दबाव बनाकर मतदाताओं को प्रभावित किया जाता है. उन सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों की विशेष व्यवस्था की जा रही है. कुचायाकोट का इलाका यूपी बॉर्डर से जुड़ा है. यहां से जिले में नोट, शराब, आपत्तिजनक सामग्री की इंट्री हो सकती है. ऐसे में आपकी भूमिका काफी बढ़ जाती है. बैठक में डीडीसी अभिषेक रंजन, उपनिर्वाचन पदाधिकारी शशि प्रकाश राय, सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, सदर एसडीपीओ प्रांजल, एडीएम आशीष कुमार, कुचायकोट बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा, सीओ मणि भूषण कुमार, बीपीआरओ पुष्कर कुमार, बीइओ अशोक कुमार सिंह, कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version