गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बुधवार की सुबह हुई चाकूबाजी के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार हरिहरपुर गांव के निवासी शौकत अली के पुत्र आफताब अली और उनके बुआ के लड़के के बीच किसी बात को लेकर बुधवार की सुबह कहासुनी के दौरान मारपीट होने लगी, इसी बीच कमरे में रखे धारदार चाकू से बुआ के लड़के के द्वारा आफताब अली के हाथ व पैर पर चाकू से वार कर दिया गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर की उपस्थिति में घायल युवक का इलाज किया गया. पीड़ित युवक के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देने की बात कही जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें