बरौली. प्रखंड की महम्मदपुर नीलामी पंचायत के इसी गांव की एक बेटी की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यह शादी पूरी तरह बिना किसी दहेज के हुई है और वर पक्ष के लोगों ने महम्मदपुर की बेटी की शादी में एक रुपया भी लेने से इंकार कर दिया है. यहां तक कि वर पक्ष ने तिलक में भी वही सामान स्वीकार किया, जो एक घर बसाने के लिए जरूरी होता है. 23 मई की रात जब सुभाष चौबे की बेटी शांति कुमारी की शादी के लिए तिलक समारोह मशरक के सिकटी गांव में हुआ, तो वर पक्ष के लोगों ने तिलक में गये सभी ग्रामीणों को फलदार तथा छायादार पौधे बांटे, न केवल बांटे बल्कि उनको लगा देने का आग्रह भी किया. वही 28 मई को जब बारात महम्मदपुर आयी, तो यहां भी द्वार पूजा के समय सभी बाराती को दुल्हन पक्ष द्वारा भी पौधे दिये गये तथा शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा राहुल तथा दुल्हन शांति ने अपने हाथों से पौधारोपण भी किया तथा उपस्थित ग्रामीण एवं बारातियों व घरातियों से आग्रह किया कि वे इन पौधों को जरूर लगा दें तथा उसकी देखभाल भी करते रहें. शादी समारोह में पहुंचे सचिन सिंह एवं श्याम जनसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्याम भाई ने भी अपने हाथों से मेहमानों को पौधे देते हुए वर-वधू को शुभकामनाएं दीं.
संबंधित खबर
और खबरें