गोपालगंज. जिलेभर में पिछले कुछ दिनों से मौसम के उतार-चढ़ाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ता नजर आ रहा है. खासकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सांस संबंधी बीमारियों, दमा और एलर्जी से पीड़ित मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है. कई गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, जिससे स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि दिन और रात के तापमान में भारी अंतर लोगों की प्रतिरोधक क्षमता पर असर डाल रहा है. खासकर बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग इस बदलते मौसम में ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. सदर अस्पताल गोपालगंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर ने बताया कि मौसम के इस बदलाव को हल्के में न लें. लोग सतर्क रहें, खान-पान पर विशेष ध्यान दें और ठंडी चीजों से परहेज करें. सुबह और शाम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि इन समयों पर तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. उन्होंने यह भी अपील की कि यदि किसी को लगातार खांसी, सांस फूलना या थकान महसूस हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. समय पर इलाज से गंभीर स्थितियों से बचा जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग भी इस परिस्थिति पर नजर बनाये हुए है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें