बैकुंठपुर में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कठिन परिश्रम से सफलता के मार्ग प्रशस्त होते हैं. बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक हासिल कर इसे साबित कर दिया है.

By GOVIND KUMAR | April 20, 2025 5:04 PM
an image

बैकुंठपुर. कठिन परिश्रम से सफलता के मार्ग प्रशस्त होते हैं. बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक हासिल कर इसे साबित कर दिया है. यह बातें बिहार विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू ने रविवार को कहीं. वे बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार स्थित कौशल विकास केंद्र सह ग्रोथ एकेडमी में सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल हमारे देश के लिए भविष्य बनेंगे. जिस ऊर्जा के साथ इंटरमीडिएट में बेहतर अंक हासिल किया है, उसी ऊर्जा के साथ अब आगे की पढ़ाई जारी रखें. इससे देश व समाज का कल्याण होगा. समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्ति डीआइजी रामनारायण सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राएं अपने संस्कारों को भी बनाये रखें. कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है. उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के दौरान छात्रा जूली कुमारी, निशा कुमारी, ममता कुमारी, गुड़िया कुमारी सहित अन्य छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया. शिक्षक छोटन त्रिवेदी, अंजुम कुमार, राजन कुमार रामबाबू कुमार के अलावा अनुज कुमार, ब्रजेश कुमार, कुंदन सिंह, बिट्टू शर्मा, अभिराज कुमार, रानी कुमारी, काजल कुमारी, राहुल कुमार, जिज्ञासा परवीन सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर कौशल विकास केंद्र के एमडी मनोरंजन सिंह, संस्थापक रवि सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राय, शुभ नारायण सिंह, हेमंत कुशवाहा, चंदन सोनी, राकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, केदार सहनी, संतोष सिंह, शशिरंजन सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version