फुलवरिया में अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाया गया सघन जांच अभियान

फुलवरिया. थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार एवं आसपास के इलाकों में गुरुवार को अपराध और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 3, 2025 7:39 PM
an image

फुलवरिया. थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार एवं आसपास के इलाकों में गुरुवार को अपराध और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान का नेतृत्व दारोगा राजेश कुमार ने किया, जबकि समन्वय में थानाध्यक्ष जयहिंद यादव सक्रिय रहे. जांच अभियान के तहत पुलिस टीम ने बथुआ बाजार में स्थित विभिन्न बैंकों, एटीएम केंद्रों, ज्वेलरी दुकानों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गहन जांच की. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गयी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. ज्वेलरी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की भी विस्तार से जांच की गयी और दुकानदारों को सुरक्षा पुख्ता करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि बढ़ती भीड़ और आपराधिक घटनाओं की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह महज एक दिन की कार्रवाई नहीं, बल्कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाये जायेंगे ताकि असामाजिक तत्वों में भय बना रहे और आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिले. अभियान के दौरान सड़कों पर चलने वाले वाहनों की भी जांच की गयी. कागजात की पड़ताल कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version