उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में तीन जुलाई को एक ही परिवार के चार लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा कर जांच की. एसपी के साथ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये. बताया गया कि गांव के कुछ लोगों ने झुंड बनाकर विशाल कुमार शर्मा पर हमला किया था. जब उनके परिजन मदद को आये, तो उन पर भी हमला हुआ. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित विशाल कुमार शर्मा ने मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें 18 नामजद और 10 अज्ञात सहित कुल 28 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें