Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे जमीन सर्वे को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. इसी कड़ी में किसानों को जमीन के दस्तावेज तैयार करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है. जिसके बाद लोगों के बीच ऐसी भी अफवाह शुरू हो गई है कि जमीन सर्वे का काम बंद हो गया है. अब इसको लेकर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने सबकुछ साफ कर दिया है. दरअसल गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के खालगांव पंचायत सरकार भवन में जमीन सर्वे को लेकर विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी देव त्रिपाठी ने सर्वे की विभिन्न प्रक्रियाओं और जमीन सर्वे से होने वाले फायदे के बारे में सभी को विस्तार से बताया. इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि जमीन सर्वे को लेकर उड़ रही अफवाहों से दूर रहें. सर्वे का काम नहीं रुकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें