गोपालगंज. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित सबेया फील्ड में सोमवार को बड़ी मात्रा में जब्त की गयी अवैध देसी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. कुल 5491 लीटर शराब को गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया. इस कार्रवाई में हथुआ थाना क्षेत्र से जब्त 405 लीटर, कटेया से 1669 लीटर, विजयीपुर से 234 लीटर, मीरगंज से 874 लीटर, भोरे से 1853 लीटर और उचकागांव से 454 लीटर शराब शामिल रही. शराब नष्ट करने की यह प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की देखरेख में, उत्पाद विभाग के अधिकारियों और संबंधित थानों की पुलिस की मौजूदगी में पूरी की गयी. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि जब्त की गयी यह शराब विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी और विशेष अभियानों के दौरान बरामद की गयी थी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की शराबबंदी नीति के तहत जब्त शराब को तय प्रक्रिया के अनुसार नष्ट किया जाता है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें