जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक विकास रंजन ने किया पदभार ग्रहण

गोपालगंज, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) विकास रंजन ने गोपालगंज के पद का विधिवत रूप से ग्रहण किया.

By Sanjay Kumar Abhay | July 15, 2025 6:42 PM
an image

गोपालगंज, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) विकास रंजन ने गोपालगंज के पद का विधिवत रूप से ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के उपरांत डीएम पवन कुमार सिन्हा से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने डीएम को पुष्पगुच्छ भेंट कर अपना सम्मान प्रकट किया. भेंट के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा रंजन को जिले में जीविका कार्यक्रम के संचालन, वर्तमान चुनौतियों तथा क्षेत्रीय आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं कड़ी मेहनत के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर विकास रंजन ने भी डीएम को यह पूर्ण आश्वासन दिया कि वे जिले में जीविका से संबंधित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं महिला सशक्तीकरण की दिशा में हरसंभव प्रयास करेंगे तथा अपेक्षित परिणाम सुनिश्चित करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे. यह पदभार ग्रहण जिले में जीविका कार्यक्रम के संचालन को नयी दिशा एवं गति प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version