22 अप्रैल को लगेगा जाॅब कैंप, युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर

गोपालगंज. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में 22 अप्रैल को एक दिवसीय जाॅब कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

By SHARWAN KUMAR | April 16, 2025 7:25 PM
an image

गोपालगंज. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में 22 अप्रैल को एक दिवसीय जाॅब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप जिला नियोजनालय परिसर में सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा. जाॅब कैंप में वर्केक्स नामक निजी कंपनी भाग ले रही है, जो ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्ति करेगी. नौकरी लगने पर बेंगलुर के नसरपुरा में होसकोटे के पास काम करना होगा. इसमें 18 से 26 वर्ष. उम्र के युवक तथा युवती दोनों को मौका मिलेगा. महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है. वहीं पुरुष उम्मीदवारों के लिए डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है. इसके साथ की अनिवार्य रूप से अंग्रेजी पढ़ने की क्षमता होनी चाहिए. फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं. सैलरी के रूप में 15 हजार 200 रुपये प्रतिमाह इनहैंड मिलेगा. इसके साथ पीएफ और इएसआइसी की सुविधा मिलेगी. दोतरफा कैब सुविधा तथा ड्यूटी के दौरान मुफ्त भोजन मिलेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि युवाओें के लिएयह बेहतर मौका है. 22 अप्रैल को जिला नियोजनालय के परिसर में सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक कंपनी का काउंटर लगा रहेगा, जहां इच्छुक अभ्यर्थी बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं पहचान पत्र जमा कर इंटरव्यू दें. इसी आधार पर नौकरी होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version