संजय कुमार अभय/ Jyoti Murder Case: गोपालगंज में वीआईपी के जिला कोषाध्यक्ष और शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ज्योति के शव को पोस्टमार्टम करने से मेडिकल टीम ने इंकार कर दिया, क्योंकि शव पूरी तरह से सड़ चुका था. डॉक्टरों के पोस्टमार्टम करने से इंकार के बाद उसे फॉरेंसिक परीक्षण के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. जहां सोमवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने शव का परीक्षण किया. उसके बाद देर शाम को शव का अंतिम संस्कार कराया गया. उधर, ज्योति का शव रविवार को परिजनों के साथ एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी में सात घंटे तक खंगालने के बाद सत्तरघाट से कुछ दूर से बरामद किया. शव की पहचान होने के बाद महम्मदपुर पुलिस एक्शन में आयी. पहले से पूछताछ के लिए हिरासत में रखे ज्योति के पति को सोमवार को गिरफ्तारी दिखते हुए जेल भेज दिया. ज्योति की हत्या दहेज की मांग को लेकर किये जाने की लिखित तहरीर महम्मदपुर थाना में मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद के तरफ से आने के साथ ही मुखिया शंभु प्रसाद परिवार के साथ भूमिगत हो गया. अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का दावा कर रही.
संबंधित खबर
और खबरें