गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव में रविवार की सुबह एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक की पहचान बगहां निवासी शुक्ला यादव का पुत्र धर्मेंद्र कुमार यादव के रूप में की गयी. पीड़ित ने बताया कि गांव के ही कुछ लड़कों से पूर्व से आपसी विवाद चल रहा था. इसी दौरान रविवार को सुबह बाजार जाने के दौरान बीच रास्ते में रोक कर मारपीट की और चाकू से हमला किया. मारपीट के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गये, जबकि स्थानीय लोगों में घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टर की मौजूदगी में घायल युवक का इलाज चल रहा है. जादोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने पर दोषियों की विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें