गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के भीतभेरवा गांव में गुरुवार को जबरन जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी की घटना हो गयी. इस घटना में एक ही परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बताया गया कि गांव निवासी कृष्णा मोहन सिंह का पुत्र राहुल कुमार अपने निजी जमीन पर कार्य कर रहा था. तभी कुछ अज्ञात लोग लाठी-डंडे और चाकू से लैस होकर वहां पहुंचे और जबरन काम बंद कराने की कोशिश करने लगे. पहले गाली-गलौज की गयी, और जब राहुल ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं राहुल को बचाने आये दिनेश कुमार को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही आरोपितों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें