Video: लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी, पैतृक गांव फुलवरिया में चिंता और दुआओं का दौर

लालू यादव की तबीयत खराब होने की सूचना उनके जन्मभूमि फुलवरिया गांव में पहुंचने के बाद गांव के लोग मंदिरों में पूजा-पाठ कर रहे हैं और मस्जिदों में उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना हो रही है.

By RajeshKumar Ojha | April 2, 2025 8:56 PM
an image

संजय कुमार अभय, गोपालगंज

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर से उनके पैतृक गांव फुलवरिया में मायूसी छा गई है. जैसे ही लोगों को उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली, गांव के मंदिरों और मस्जिदों में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआएं मांगी जाने लगीं. परिजनों के मुताबिक लालू प्रसाद की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी लेकिन बुधवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई.

लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए पटना से दिल्ली ले जाया गया

उन्हें पहले से ही कई बीमारियां हैं, जिनमें किडनी से जुड़ी समस्या प्रमुख है. डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं. फुलवरिया के पंचमंदिर में मां की अराधना शुरू हो गयी. मंदिरों में अराधना तेज हो गयी है. परिवार के सदस्य और करीबी लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

लालू प्रसाद की जन्मभूमि फुलवरिया में उदासी

राजद सुप्रीमो लालू यादव की जन्मभूमि फुलवरिया गांव में इस खबर के बाद से ही चिंता का माहौल है. गांव के लोग मंदिरों में पूजा-पाठ कर रहे हैं और मस्जिदों में उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि लालू प्रसाद ने हमेशा गरीबों और पिछड़ों के हक के लिए लड़ाई लड़ी है और वे जल्द स्वस्थ होकर जनता के बीच लौटेंगे. यही सबकी कामना है.

फुलवरिया के लाल को डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी

परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रही है. अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली या किसी अन्य बड़े शहर ले जाया जा सकता है. राजद कार्यकर्ता और समर्थक भी लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

देशभर में उनके समर्थक और राजनीतिक सहयोगी उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें… Video: लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली रवाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version