गोपालगंज. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को सिधवलिया प्रखंड के पंचायत भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013, नालसा डाउन स्कीम 2025 के प्रति जागरूक किया गया. पैनल अधिवक्ता संजय कुमार गुप्ता एवं पीएलवी राजन कुमार उपाध्याय की टीम ने लोगों को नशा के दुष्परिणाम, ड्रग एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव, नशीले पदार्थ, नशा उन्मूलन, बिहार उत्पाद अधिनियम, ड्रग तस्करी एवं ड्रग के दुरुपयोग आदि के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही यह भी बताया गया कि हमारी आज की नयी युवा पीढ़ी कैसे नशा के चंगुल में फंसती जा रही है, जिससे युवा बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों के साथ, समाज, उनके खानपान, उनके रहन-सहन आदि पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 के तहत कानूनी प्रावधान तथा कानूनी सहायता के अंतर्गत कोई भी महिला, जो किसी विभाग में कार्यरत है और कार्यस्थल पर उस महिला के साथ किसी प्रकार का यौन उत्पीड़न का मामला होता है, तो वह महिला उस विभाग में बनी यौन उत्पीड़न समिति के समक्ष अपना मामला रख सकती है एवं समिति उन पहलुओं पर उचित निर्णय लेगी आदि विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गयी. दत्तक ग्रहण संस्थान से निरुपमा गोस्वामी ने भी बाल विवाह, बाल तस्करी, गोदनामा आदि के बारे में बताया गया. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित हैंडबिल भी वितरित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें