लाइन बाजार–थावे सड़क बनेगी टू लेन, डीपीआर निर्माण जारी, 40 के बजाय 20 किमी में पहुंचेंगे मुख्यालय, 18 फुट चौड़ी होगी सड़क

उचकागांव. पश्चिमांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब गोपालगंज जिला मुख्यालय जाने के लिए उन्हें 40 किमी के बजाय केवल 20 किमी की दूरी तय करनी होगी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 5, 2025 5:31 PM
an image

उचकागांव. पश्चिमांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब गोपालगंज जिला मुख्यालय जाने के लिए उन्हें 40 किमी के बजाय केवल 20 किमी की दूरी तय करनी होगी. इसके लिए लाइन बाजार से थावे तक की सड़क को टू लेन बनाने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है. यह महत्वपूर्ण सड़क जमसड़, त्रिलोकपुर, जमसड़ी, अरना बाजार और पिपराही जैसे प्रमुख गांवों से होकर गुजरती है. सड़क के दोहरीकरण को लेकर सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है और अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है. ग्रामीण पथ निर्माण विभाग इस परियोजना को जल्द धरातल पर उतारने की दिशा में सक्रिय है. निर्माण के तहत सड़क की चौड़ाई 18 फुट निर्धारित की गयी है. इसके लिए विभाग द्वारा सीमांकन और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी आरंभ की गयी है. सड़क के चौड़ीकरण से फुलवरिया, भोरे, पंचदेवरी, कटेया और विजयीपुर प्रखंडों के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि यह सड़क वर्षों से जर्जर हालत में थी. जगह-जगह जलजमाव और अतिक्रमण के कारण लोग इस मार्ग का उपयोग करने से बचते थे. अब सड़क के नवनिर्माण से न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि इससे स्थानीय बाजारों का भी विकास होगा और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version