शराब तस्करी का नया तरीका, शरीर में प्लास्टर की तरह चिपका रखे थे शराब के टेट्रा पैक

शराब तस्कर यूपी से शराब लेकर पैदल ही आ रहा था. ब्रह्म चौक के पास आधी रात को संदिग्ध परिस्थिति में देख पुलिस ने पड़कर उसकी तलाशी ली तो शराब तस्करी का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि कुल 37 पीस टेट्रा पैक शराब को पुलिस ने उस तस्कर के पास से बरामद किया है.

By Ravi Ranjan | April 3, 2024 2:49 PM
an image

गोपालगंज से शराब तस्करी की एक अजोबोगरीब घटना सामने आई है. यहाँ एक शराब तस्कर किसी ट्रक या वैन से शराब की तस्करी नहीं कर रहा था, बल्कि अपने शरीर पर टेप की मदद से प्लास्टर की तरह उसने शराब के कई टेट्रा पैक्स चिपका कर ऊपर से कपड़े पहन रखे थे. ये तस्कर यूपी से बिहार की तरफ पैदल चलकर हीं आ रहा था कि तभी गोपालगंज पुलिस को उसपर शक हुआ और उन्होंने उसकी तलाशी शुरू कर दी. तलाशी करने के क्रम मे पुलिस की टीम भी उसके तस्करी के इस तरीके को देखकर भौचक रह गई.

इधर नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि शराब तस्कर यूपी से शराब लेकर पैदल ही आ रहा था. ब्रह्म चौक के पास आधी रात को संदिग्ध परिस्थिति में देख पुलिस ने पड़कर उसकी तलाशी ली तो शराब तस्करी का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि कुल 37 पीस टेट्रा पैक शराब को पुलिस ने उस तस्कर के पास से बरामद किया है.

गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान ध्रुव साह के रूप में हुई है, जो कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार का रहनेवाला है.

नगर इन्स्पेक्टर ने बताया कि उक्त तस्कर शराब के टेट्रा पैक को यूपी से लेकर आ रहा था, लेकिन डिलीवरी कहां पर देनी थी, पुलिस जांच में जुटी हुई है. साथ हीं उन्होंने बताया कि ऐसे शातिर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जांच में अब और सख्ती बढ़ा दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version