गोपालगंज. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को ड्रग्स के प्रति जागरूक किया गया. नालसा (ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया) स्कीम 2025 विषय पर अध्यक्षता मधुसूदन तिवारी, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा किया गया. मौके पर असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विकास कुमार द्वारा विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आज से सभी संकल्प लें कि वे नशे से न सिर्फ स्वयं को मुक्त रखेंगे. बल्कि अपने इर्द-गिर्द समुदाय को जागरूक करेंगे कि समाज एवं देश नशामुक्त बन सके. कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हुए डीएवी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में नालसा डाउन ड्रग योजना 2025 के अंतर्गत भारत को नशा मुक्त बनाने की सार्थक पहल को धरातल पर लाने की जवाबदेही आज के युवा शक्ति को बताया तथा कहा कि राष्ट्र निर्माण का सपना चाणक्य का तब तक पूरा नहीं हो सकता, जब तक चंद्रगुप्त जैसी पात्रता युवाओं में नहीं हो, तो हमें राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों तथा युवाओं को दृढ़संकल्पित होना होगा कि वे स्वयं को तथा समाज को नशामुक्त बनाएंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मधुसूदन तिवारी, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्र की शक्ति युवा शक्ति है जो आजकल स्वयं की दृढ़ इच्छा शक्ति ह्रास के कारण लोगों के बहकावे में आकर नशे के लत में जकड़ते जा रहे हैं जिसमें न सिर्फ उनका परिवार परेशान हैं बल्कि समाज तथा देश के लिए भी चिंता का विषय है. हमें ध्यान रखना है कि गोपालगंज भी कहीं उड़ता पंजाब न बन जाये.
संबंधित खबर
और खबरें