गोपालगंज. विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ भाकपा माले ने एक से 25 जुलाई तक मताधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ जन अभियान की शुरुआत की है. इसी क्रम में कटेया बाजार में कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित किया गया. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि जिस वोटरलिस्ट पर सरकार बनी, उसी को खारिज करना हास्यास्पद है. उन्होंने चुनाव आयोग की प्रक्रिया और बार-बार बदलते निर्देशों को असंगत बताते हुए कहा कि आयोग निष्पक्ष नहीं रह गया है, इसलिए मुख्य चुनाव आयुक्त को हटाया जाये. चौरसिया ने यह भी सवाल उठाया कि पहले आधार, राशन व जॉब कार्ड को अमान्य बताया गया, फिर पलटी मारते हुए उन्हें मान्यता दी गयी. उन्होंने इसे सरकार की संभावित हार के डर से जोड़ते हुए गंभीर साजिश बताया. कन्वेंशन को इंनौस प्रदेश नेता जितेंद्र पासवान, प्रमोद कुशवाहा, कुंदन वर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. अध्यक्षता राजद नेता राजेश यादव ने की.
संबंधित खबर
और खबरें