प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए स्कूलों में मशाल कार्यक्रम शुरू

रौली. जिले के सभी स्तर के सरकारी स्कूलों में गुरुवार से मशाल कार्यक्रम के तहत खेलों की शुरुआत हर्षोल्लास पूर्वक की गयी. गर्मी और बरसात के बावजूद छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा.

By SANJAY TIWARI | May 22, 2025 5:14 PM
an image

बरौली. जिले के सभी स्तर के सरकारी स्कूलों में गुरुवार से मशाल कार्यक्रम के तहत खेलों की शुरुआत हर्षोल्लास पूर्वक की गयी. गर्मी और बरसात के बावजूद छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. विद्यालय के द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. यह खेल आयोजन प्रखंड के सभी सीआरसी पर किया गया जहां संकुल के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए मशाल कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार से शुरू किया गया है. इसमें चयनित होने के बाद खिलाड़ी बीआरसी स्तर, फिर जिला स्तर तथा उसके बाद राज्य स्तर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे. खेल सप्ताह के दौरान कई तरह के खेल आयोजित किये जा रहे हैं. खेलकूद में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. बड़ा बढ़ेयां सीआरसी में भी संकुल क्षेत्र के छात्र पहुंचे, खेल भी हुआ, लेकिन आश्चर्यजनक बात ये रही कि प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल से अलग कुछ दूर बगीचे में किया गया था, जहां तक पहुंच भी आसान नहीं थी. खेतों तथा मेड़ से होकर छात्राएं जा रही थीं. एचएम अशरफ अली ने बताया कि स्कूल को अपना खेल मैदान नहीं है, एक छोटा-सा मैदान है, जिसमें कम जगह लेने वाले खेलों का आयोजन होता है. यहां खेल मैदान की समस्या है. प्रतियोगिता में शिक्षिका संगीता दुबे अर्चना, मवि की एचएम कामिनी पांडेय, सतीश मिश्रा, हेमंत द्विवेदी, संजय राम, फिरोज खान, जाहिद अली, नुपूर सिंह, एएनएम ममता कुमारी सहित कई स्कूलों के शिक्षक तथा छात्र थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version