दिघवा दुबौली में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक

बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महम्मद नौशाद अली कर रहे थे.

By Sanjay Kumar Abhay | July 6, 2025 6:00 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महम्मद नौशाद अली कर रहे थे. बैठक में संगठन की मजबूती को चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार को जिले की सीमा में बिहार प्रदेश नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष व बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह के मनोनयन के बाद पहली बार आने पर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया जायेगा. पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह के साथ बिहार सरकार के भवन एवं पथ निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी आ रहे हैं. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की कई जगहों पर उनका नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. सिधवलिया प्रखंड के बुधसी गांव स्थित पटेल भवन पर प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुंवर उर्फ मुन्ना कुंवर की अध्यक्षता में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जायेगा. स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में जदयू नेता शंभूनाथ सिंह, राज किशोर सिंह, वीरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, अजय पटेल, पूर्व मुखिया विजय ठाकुर, लंबू सिंह, मुखिया विकास कुमार सिंह, डॉ प्रिंस कुमार, मुखिया विजय कुमार दास सहित कई लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version