असलम मुखिया हत्याकांड में महताब आलम की जमानत याचिका खारिज

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित असलम मुखिया हत्याकांड में सोमवार को हाइकोर्ट ने नामजद अभियुक्त महताब आलम की जमानत याचिका खारिज कर दी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 7, 2025 7:32 PM
feature

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित असलम मुखिया हत्याकांड में सोमवार को हाइकोर्ट ने नामजद अभियुक्त महताब आलम की जमानत याचिका खारिज कर दी. इस केस में पुलिस अब तक कुल नौ अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होना अभी बाकी है. मृतक असलम मुखिया के पुत्र अनस सलाम ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बाकी बचे अभियुक्तों के विरुद्ध भी शीघ्रता से अनुसंधान पूरा कर चार्जशीट दाखिल की जाये, ताकि परिवार को जल्द न्याय मिल सके. जानकारी असलम मुखिया एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव, गोपालगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और मदरसा इस्लामिया के सचिव थे. उनकी हत्या 12 फरवरी 2024 को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरकहा पुल के पास अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गयी थी. हत्या के बाद से मामला सुर्खियों में है और पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. परिजन और समर्थक लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में गंभीरता से जांच चल रही है और जल्द ही शेष आरोपितों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version