Gopalganj News : श्रीपुर से देवरिया इलाज कराने निकला अधेड़ रहस्यमय ढंग से हुआ लापता

श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर टोला रामपुर गांव निवासी मोहन साह (45) बीते शुक्रवार से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं. परिजनों के अनुसार मोहन साह शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लिए घर से निकले थे.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 21, 2025 7:55 PM
feature

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर टोला रामपुर गांव निवासी मोहन साह (45) बीते शुक्रवार से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं. परिजनों के अनुसार मोहन साह शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लिए घर से निकले थे. उन्होंने मजिरवा बाजार स्थित एक दुकान के पास अपनी साइकिल खड़ी की और वहां से आगे के लिए रवाना हो गये. देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गयी. उनकी पत्नी मीना देवी ने बताया कि पहले तो उन्होंने आसपास के रिश्तेदारों और जान-पहचान के लोगों से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. अगले दिन परिजन देवरिया पहुंचे और उस डॉक्टर से संपर्क किया जिसके पास मोहन साह के इलाज के लिए जाने की बात कही गयी थी, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि मोहन साह वहां पहुंचे ही नहीं. इसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला. थक-हारकर मीना देवी ने श्रीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. परिजनों को आशंका है कि मोहन साह के साथ कोई अनहोनी हो सकती है. फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर उनकी सकुशल बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version