उचकागांव. सोमवार की रात मीरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने रात्रि भ्रमण के दौरान उचकागांव थाना परिसर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना गेट पर तैनात संतरी, रात्रि ओडी प्रभारी, गश्ती दल तथा अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गयी. उन्होंने थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, ओडी प्रभारी कन्हैया लाल सिंह और गश्ती दल के पदाधिकारी राकेश राय से रात्रि गश्ती की जानकारी ली. इस दौरान कांडों की जांच की प्रगति की समीक्षा भी की गयी. इंस्पेक्टर ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में फुलवरिया और श्रीपुर थानों का भी दौरा किया गया. उन्होंने रात्रि गश्ती को और प्रभावी बनाने, संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी लेने तथा शराब कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने की बात भी कही गयी.
संबंधित खबर
और खबरें