फुलवरिया-श्रीपुर क्षेत्र में मीरगंज इंस्पेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, दिये सख्त निर्देश

फुलवरिया. फुलवरिया और श्रीपुर थाने में बढ़ते अपराध और लंबित मामलों को लेकर मीरगंज सर्किट इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने सोमवार की देर रात औचक निरीक्षण किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 22, 2025 7:15 PM
an image

फुलवरिया. फुलवरिया और श्रीपुर थाने में बढ़ते अपराध और लंबित मामलों को लेकर मीरगंज सर्किट इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने सोमवार की देर रात औचक निरीक्षण किया. उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यालयी कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद पुलिस पदाधिकारियों और चौकीदारों के साथ बैठक कर अनुसंधान में तेजी लाने और अपराध पर नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश दिये. इंस्पेक्टर ने चेताया कि अनुसंधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चौकीदारों को सजग रहने और किसी भी आपराधिक गतिविधि की पूर्व सूचना देने को कहा. श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी को अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी चलाने और क्षेत्र में सघन गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान एसआइ सुधांशु शेखर ओझा, महेंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भी अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version