फुलवरिया. मनरेगा योजना के तहत वर्षों से कार्यरत कर्मियों ने मंगलवार को अल्प मानदेय को लेकर गहरा आक्रोश जताया और सरकार से सम्मानजनक वेतन देने की मांग की. पंचायत रोजगार सेवक मोहम्मद कमाल हुसैन, गजेंद्र कुमार, संजय सक्सेना, धर्मवीर प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, शशि रंजन वर्णवाल व तकनीकी सहायक रजनीश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने बताया कि वे वर्ष 2007 से ईमानदारीपूर्वक सेवा दे रहे हैं, लेकिन आज भी मात्र 13 से 14 हजार रुपये मासिक मानदेय पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतनी कम आय में बच्चों की शिक्षा और बीमारियों का इलाज कर पाना भी मुश्किल हो गया है. बढ़ती महंगाई के बीच जीवन यापन असंभव हो गया है और वे भुखमरी के कगार पर हैं. पीआरएस कमाल हुसैन ने बताया कि बिहार सरकार के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर प्रति माह न्यूनतम 40 हजार रुपये मानदेय की मांग की गयी है. कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गयीं, तो वे निर्णायक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
संबंधित खबर
और खबरें