मोहनीश शाही ने मारी हैट्रिक, तीसरी बार बने जदयू लॉ सेल के प्रदेश सचिव

गोपालगंज. जदयू बिहार प्रदेश ने पुनः तीसरी बार गोपालगंज के पूर्व पीपी स्वर्गीय हरेंद्र कुमार शाही के पुत्र मोहनीश कुमार शाही को जदयू लॉ सेल, बिहार राज्य का सचिव मनोनीत किया है.

By Sanjay Kumar Abhay | July 13, 2025 5:23 PM
an image

गोपालगंज. जदयू बिहार प्रदेश ने पुनः तीसरी बार गोपालगंज के पूर्व पीपी स्वर्गीय हरेंद्र कुमार शाही के पुत्र मोहनीश कुमार शाही को जदयू लॉ सेल, बिहार राज्य का सचिव मनोनीत किया है. इस प्रकार जदयू में किसी महत्वपूर्ण पद पर लगातार हैट्रिक बनाने वाले ये पहले जदयू नेता हैं, जिनकी संगठन करने की कार्यकुशलता पर जनता दल यूनाइटेड बिहार प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास किया है. ज्ञात हो कि मोहनीश कुमार शाही ने सन 2002 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज मंत्री से अपना राजनैतिक सफर शुरू किया. इसके पश्चात वे छात्र समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे, तब छात्र जदयू के प्रदेश सचिव व सीवान-गोपालगंज के प्रभारी रहे. युवा जदयू के प्रदेश महासचिव भी रहे तथा वकालत पेशा में काफी व्यस्त रहने के कारण जदयू लॉ सेल के प्रदेश सचिव व सारण प्रमंडल के संगठन प्रभारी भी रहे. बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल पीके शाही, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जनाब गुलाम रसूल बलियावी, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जदयू विधायक पप्पू पांडेय, विधायक रामप्रवेश राय, सवर्ण आयोग के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, जदयू लॉ सेल के अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद, भाजपा नेता व अधिवक्ता मनीष किशोर नारायण सहित कई गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिवक्ताओं ने मोहनीश कुमार शाही के तीसरी बार जदयू लॉ सेल का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version